दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की फर्जी काल ने 2 घंटे ट्रेन को रोका !

नई दिल्ली। गुरुग्राम पुलिस को ट्रेन में बम रखे जाने की जानकारी मिलने के पश्चात  दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में अफरा तफरी मच गई। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। गुरुग्राम के सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) स्टेशन के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामफल ने कहा, मंगलवार रात लगभग 9.45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन आया था । 
अजमेर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ रही ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया। गुरुग्राम पुलिस तत्काल एक्शन में आई और रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते के सहयोग से रात तकरीबन  11.40 बजे तक ट्रेन की तलाशी ली। 
रामफल ने कहा, मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया गया और गहन तलाशी के पश्चात कॉल को फर्जी बताया गया। जांच में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का पता चला, जो दिल्ली से फोन करने का दावा कर रहा था। अधिकारी ने कहा, हमने फोन करने वाले का पता लगा लिया है और उसके विरुद्ध कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई प्रारम्भ की जाएगी। लगभग दो घंटे की मशक्कत के पश्चात ट्रेन को रवाना किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles