‘फानी’ का तांडव शुरू, ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश

ओडिशा

भुवनेश्वर: समुद्री तूफान फानी के जमीन पर टकराने से पूर्व ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे तक गोपालपुर में सर्वाधिक 150 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। पुरी शहर में 100 मिमी तथा भुवनेश्वर शहर में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। पारादीप, चांदबाली और बालेश्वर में 30-30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

रेलवे ने 10 और ट्रेने रद्द की
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस बीच 10 और ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इनमें 3 मई को 7 ट्रेनें, 4 मई को एक ट्रेन, 6 मई को एक ट्रेन और 7 मई को एक ट्रेन शामिल है। इससे पहले रेलवे ने 1 से 3 मई तक के लिए 147 ट्रेनों को रद्द कर चुकी है।

हिमाचल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
फानी के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति सिक्योरिटी हेल्पलाइन नबंर-182 पर जानकारी ले सकता है।

भुवनेश्वर- 0674- 2303060, 0674-2301525 और 0674-2301625

खुर्दा रोड- 0674-2490010, 0674-2492511 और 0674-2492611

संबलपुर- 0663-2532230, 0663-2533037 और 06632532302

पुरी- 06752-225922

भद्रक- 06781-230827

कटक- 0671-2201865

बरहामपुर- 0680-2229632

विशाखापट्टनम- 0891-2746255, 0891-1072

Previous articleहिमाचल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2
Next articleदिल्ली में महिला डॉक्टर की हत्या का आरोपी रुड़की से गिरफ्तार