किसानों का हुजूम अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को संसद की ओर कूच करेंगे. इससे पहले गुरुवार को किसानों के साथ वकील, डॉक्टर, पूर्व सैनिक पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गो के लोगों के समूह रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए. वहीं किसान पूर्ण ऋण माफी, फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजे की मांग और एमएस स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू करने की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में जुटे हैं.
3500 पुलिसकर्मी तैनात
देश के विभिन्न भागों से दिल्ली के प्रवेश मार्गो पर एकत्र होकर आंदोलनकारियों का रामलीला मैदान तक पैदल और वाहनों से पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. ये सभी किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले इक्ट्ठा हुए हैं. राजधानी दिल्ली में यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए शुक्रवार को 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
पूर्व सैनिक भी हुए शामिल
वहीं किसानों की मांग का समर्थन करते हुए पूर्व सैनिकों के संगठन ने बी किसान मुक्ति यात्रा में शिरकत की. संगठने के प्रमुख मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक किसान आंदोलन में दो दिन तक साथ रहेंगे. वहीं अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव अतुम कुमार अनजान ने बताया कि ये पहला मौका है जब किसानों के समर्थन में डॉक्टर, वकील शिक्षक, रंगकर्मी और छात्र संगठनों सहित समाज के सभी वर्गो ने भी किसान आंदोलन में हिस्सेदारी की है.
वहीं इससे पहले किसान आंदोलन में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के नेता एएचडी देवगौड़ा पहुंचे है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से इस पर ध्यान देना चाहिए. मैं समस्या को हल करने की कोशिश करने के लिए केंद्र सरकार से अपील करना चाहता हूं. किसान अब जागृत हो गए हैं. वे जानते हैं कि सजा कैसे दी जाती है. कोई भी सरकार किसान के बिना नहीं चल सकती.
Former PM & JDS leader HD Devegowda at farmers’ protest in Delhi’s Ramlila Maidan: PM should personally take note of this. I would like to appeal to Union Govt to try to solve the problem. Farmers are awakened now. They know how to punish. No govt can survive without farmers. pic.twitter.com/fuJEk84MKE
— ANI (@ANI) November 29, 2018
इससे पहले गायक जसबीर जस्सी रामलीला मैदान में किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
Delhi: Singer Jasbir Jassi performs at farmers’ protest in Ramlila Maidan. Farmers from all over India have gathered in Delhi to participate in a 2-day protest over their demands, including debt relief & better MSP for crops. pic.twitter.com/b0a8LY16c1
— ANI (@ANI) November 29, 2018
इन मांगों को लेकर मार्च
ये सभी किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले इक्ट्ठा हुए हैं. वहीं किसानों के इस मार्च की अगुवाई योगेंद्र यादव कर रहे हैं. किसान पूर्ण ऋण माफी, फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजे की मांग और एमएस स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू करने की मांग को लेकर जुटे हैं. खिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर देशभर के 200 से ज्यादा किसान मजदूर संगठन दो दिनों तक दिल्ली में जुट रहे हैं.
Farmers from across the nation gather in Delhi to participate in a 2-day protest from today over their demands, including debt relief and better MSP (minimum support price) for crops; #visuals from Bijwasan. Farmers will today march from different parts of Delhi to Ramlila Maidan pic.twitter.com/wX0B0B6VWd
— ANI (@ANI) November 29, 2018