किसानों का आज “भारत बंद”, दिल्ली-नोएडा में इन जगहों पर लग सकता है भारी जाम

किसानों का आज “भारत बंद”, दिल्ली-नोएडा में इन जगहों पर लग सकता है भारी जाम

नई दिल्ली। आज दिल्ली में किसानों का हल्ला बोल हो रहा है। सरकार और किसानों के बीच कल की बैठक भी बेनतीजा रही। आज किसानों के सभी संगठन ने मिलकर ‘भारत बंद’ बुलाया है…। ‘भारत बंद’ का असर दिल्ली, नोएडा गुड़गांव समेत कई जगहों पर पड़ रहा है। मेट्रो भी भारत बंद से प्रभावित है। हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पुलिस की तैनाती आज पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। आज कोई  भी अनहोनी न हो..उसके लिए पुलिस और फोर्स पहले से तैयार है। बता दें कि कल देर रात किसान नेता और सरकार के बीच रात 1.30 बजे तक चली थी लेकिन वो भी सफल नहीं हुई।

अगर आप दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली आने का प्लान कर रहे हैं और आज आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली और नोएडा में धारा 144 लागू है और कई रूट्स भी डायवर्ट हैं।इसके अलावा किसान दिल्ली की सीमा में दाखिल न हो पाए, उसके लिए चैकिंग भी अच्छे से की जा रही है। ट्रैफिक रूट्स को लेकर नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।नोएडा पुलिस ने लोगों से मेट्रो को इस्तेमाल करने की अपील की है।

भारत बंद को देखते हुए दिल्ली के सीमाओं पर तैनाती बढ़ा दी गई है।गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर जाने वाले वाहनों को अब /गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क, एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से होकर परी चौक पहुचेंगे।इसके अलावा अगर आप डीएनडी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर जाना होगा।

Previous articleराजस्थान को 17000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
Next articleहर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, ऐसे करें मिनटों में अप्लाई