मोदी सरकार के साथ बैठक से पहले किसानों ने दिखाए तेवर, रेल रोको आंदोलन किया शुरू

मोदी सरकार के साथ बैठक से पहले किसानों ने दिखाए तेवर,

किसानों का पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है. पंजाब के बरनाला रेलवे स्टेशन पहुंचे किसानों ने कहा कि पंजाब और हरियाणा की सीमा पर किसानों के साथ पुलिस के बर्बर व्यवहार के बाद हमने आज रेल रोकने का फैसला लिया था.

बरनाला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. रेल रोको आंदोलन में शामिल होने वाले किसान बीकेयू उगराहां और बीकेयू डकौंडा (धनेर गुट) गुट से संबंध रखते हैं, जिन्होंने प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों को अपना समर्थन दिया है.

रेल रोको आंदोलन में शामिल किसानों ने कहा कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब में रेल रोकी जाएगी. किसानों ने बताया कि बरनाला के अलावा, पंजाब में अन्य 9 जगहों पर रेल रोको आंदोलन चलाया जा रहा है.

पंजाब में रेल रोको के बीच दो ट्रेनें रद्द, छह का मार्ग बदल दिया गया है. अंबाला रेलवे मंडल के सीनियर मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि पंजाब में रेल रोको के मद्देनजर मंडल में दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि छह ट्रेनों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ मार्ग से चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है, जबकि दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. उन्होंने कहा, प्रभावित होने वालों में कोई शताब्दी या वंदे भारत ट्रेन शामिल नहीं है.

पंजाब में किसानों के ट्रेन रोको आंदोलन का सीधा असर पंजाब, दिल्ली और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने-जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक, बरनाला रेलवे स्टेशन के अलावा किसान लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब और मोगा में ट्रेन रोकने पहुंचे हैं.

Previous articleबीजेपी को मिला इतना चंदा , ADR की रिपोर्ट से खुलासा
Next articleरायबरेली के लोगों को सोनिया गांधी ने भेजा इमोशनल चिट्ठी, लिखा- हर मुश्किल में आप मेरे परिवार को संभाल लेंगे