पेमेंट बैंक बंद होने के बाद आपकी FD का क्या होगा? जानें सभी सवालों के जवाब

Paytm Payment Bank बैन मामले में लेटेस्ट अपडेट आया है जिसमें इसकी डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. RBI ने पेटीएम को बड़ी राहत दे दी है. लेकिन फिर भी लोगों के मन में कुछ सवाल बरकरार हैं. ये सवाल बैंक अकाउंट, पैसे, EMI, FD आदि से लेकर हैं. Paytm को लेकर सवाल और कंफ्यूजन बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं इसलिए हम आपके हर सवाल के जवाब आपको देने की कोशिश कर रहे हैं.

 सवाल: डेडलाइन के बाद फिक्सड डिपॉजिट को कैसे रिडीम कराया जा सकेगा?

जवाब: Paytm के FAQ पेज पर दिए गए जवाब के अनुसार, RBI ने कहा है कि आप डेडलाइन के बाद कोई नई FD नहीं बुक कर पाएंगे. हालांकि, आप किसी भी समय अपने मौजूदा फिक्स्ड डिपॉजिट को रिडीम कर सकते हैं. यह काम डेडलाइन के बाद भी किया जा सकेगा. FD ऑपरेशनल और सिक्योर रहेंगे. इन्हें हमारे पार्टनर बैंक IndusInd Bank Limited के जरिए मेंटेन किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर केयर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.

FAQ में डेडलाइन 29 फरवरी की दी हुई है लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर बैन की डेडलाइन को 15 दिन आगे बढ़ा दिया है जिसके बाद यह 15 मार्च 2024 हो गई है. RBI ने कहा है कि ग्राहक 15 मार्च के बाद PPBL अकाउंट में पैसा न तो ट्रांसफर करा पाएंगे और न ही डिपॉजिट कर पाएंगे. हालांकि, अकाउंट में मौजूद पैसा का इस्तेमाल तब तक किया जा सकेगा जब तक ये खत्म न हो जाएं. इसके अलावा बैंक से रिफंड, ब्याज और कैशबैक को भी क्रेडिट किया जा सकेगा. फंड ट्रांसफर, भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट और UPI सर्विस ग्राहकों को डेडलाइन के बाद भी दी जाएंगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles