नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोविड -19 के नए वैरिएंट यानी Omicron से डर का माहौल हो गया है। ये संक्रमण अब साउथ अफ्रीका तक ही सीमित नहीं रहा। विश्वभर में इसके अब तक 98 संदिग्ध मिल चुके हैं। इनमें से 86 साउथ अफ्रीका में, 6 बोत्सवाना में, इंग्लैंड में 2, बेल्जियम में 1, हांगकांग में 2 और इजरायल में 1 मरीज हैं। उधर, भारत में भी कोरोना के इस नए वैरिएंट से दहशत फैल गई है।
कर्नाटक में साउथ अफ्रीका से आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब इनके सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है, ताकि पता चल सके कि दोनों संदिग्धों में ओमिक्रॉन वेरिएंट है या डेल्टा वेरिएंट। दोनों को क्वारंटाइन किया गया है। जिस फ्लाइट से ये लोग बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे, उस फ्लाइट के बाकी लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। बेंगलुरु प्रशासन के अनुसार 1 से 26 नवंबर तक साउथ अफ्रीका से 94 लोग आए। इनमें से दो ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी माना है कि नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। नया वैरिएंट तेजी से फैलने वाला है वैक्सीन लगवा चुके लोगों में भी वायरस होने का पता चला है। इजरायल में नए वैरिएंट से संक्रमित हुए एक व्यक्ति को कोरोना टीकों के दोनों खुराक के साथ तीसरी बूस्टर डोज भी दी गई थी। बावजूद इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के चपेट वह आ गया।
उधर, बेल्जियम के बाद कोविड -19 का ये वैरिएंट ब्रिटेन तक पहुंच गया है। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। बीबीसी ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया कि चेम्सफोर्ड और नॉटिंघम में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जावेद ने कहा कि दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं और दोनों मरीज अपने-अपने घरों में क्वारंटीन हैं। इनके संपर्क में आए लोगों का पता ब्रिटिश सरकार लगा रही है, ताकि ओमिक्रॉन के प्रसार को हर हाल में रोका जा सके।