सावन का महीने में शिव जी का आशीर्वाद तो आपको प्राप्त होती ही है, लेकिन साथ ही कुछ कार्य करके आप राहु-केतु और शनि जैसे ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं। आज हम आपको सावन माह के दौरान किए जाने वाले इन कार्यों के बारे में ही जानकारी देंगे। ये कार्य इतने आसान हैं कि, कुछ समय निकालकर आसानी से आप इन्हें कर सकते हैं, इन कार्यों को करने से बेहद शुभ परिणाम आपको जीवन में प्राप्त हो सकते हैं।
सावन में करवा लें सर्प पूजा
जब किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा शनि, राहु या केतु के साथ विराजमान होते हैं तो मानसिक परेशानियों का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है। ऐसे लोगों को शारीरिक कष्ट भी बार-बार होते हैं, इसके साथ ही करियर और कारोबार में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप सावन के दौरान विधिवत रूप से शिव आराधना करते हैं, शिव जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो शनि सहित राहु और केतु भी शांत हो जाते हैं। अगर आप व्रत नहीं रख पाएंगे तो आपको सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ करने से भी लाभ प्राप्त होता है।
जिन लोगों को डर और घबराहट होती है उनके ऊपर कहीं न कहीं शनि, राहु या केतु में से किसी ग्रह का बुरा प्रभाव हो सकता है। ऐसे में अगर आप सावन माह के दौरान कुछ समय निकालकर एकांत स्थान पर बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हैं तो आपके सभी डर दूर हो सकते हैं, साथ ही सभी क्रूर ग्रह भी शांत होते हैं। महामृत्युंजय मंत्र के जप करने से अकाल मृत्यु के भय से भी आपको मुक्ति मिलती है।
आपके जीवन में किसी भी तरह की परेशानी चल रही हो, उसे समाप्त करने के लिए सावन सोमवार के दिन आपको एक आसान उपाय आजमाना चाहिए। आपको करना बस इतना है कि 21 बेल पत्रों पर ‘ऊँ नम: शिवाय ‘ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित कर देना है। इस उपाय को करने से आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं और साथ ही बुरे ग्रह भी आपके कार्यों में अड़चन नहीं डाल पाते।
इन उपायों के अलावा सावन के दौरान आपको बैल को हरा चारा खिलाना चाहिए, इससे भगवान शिव की कृपा आप पर बरसती है। अगर वैवाहिक जीवन में परेशानियां हैं तो दूध में केसर मिलाकर सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। मछलियों को आटे की गोलियां खिलाकर भी आप जीवन की नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है तो हर दिन कम से कम 5 मिनट निकालकर ‘ऊँ’ मंत्र का जप अवश्य करें। यह आसान मंत्र भी आपके सभी शारीरिक और मानसिक कष्टों को दूर कर सकता है।