214 दिनों में कोविड के सबसे कम केस आए सामने, बीते 24 घंटें में वायरस के 18,166 नए मामले !

214 दिनों में कोविड के सबसे कम केस आए सामने, बीते 24 घंटें में वायरस के 18,166 नए मामले !
ई दिल्ली। एक बार फिर कोरोना वायरस  के नए केस  में कमी नजर आयी  है। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड  के 18,166 नए केस आए हैं। जो बीते 214 दिनों में सामने आए केसो  में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक , देशभर में बीते 24 घंटों में कोविड  के 18,166 नए केस आए, 23,624 ठीक हुए और 214 लोगों की कोरोना वायरस  से मृत्यु हुई है।

भारत  में कोरोना वायरस के कुल आंकड़ा
कुल केस : 3,39,53,475
एक्टिव केस : 2,30,971
कुल ठीक : 3,32,71,915
कुल मृत्यु : 4,50,589
कुल टीकाकरण : 94,70,10,175

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार , देशभर में कल कोविड  के लिए 12,83,212 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58,25,95,693 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,166 नए केस  आए और 214 मृत्यु  हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 9,470 केस और 101 मृत्यु  शामिल हैं।

Previous articleदिल्ली सरकार का डेंगू के खिलाफ महाअभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ में इस सप्ताह….
Next articleनंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के केस में CBI ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार !