Friday, April 11, 2025

महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए फीफा ने घोषित किए दो नए अवॉर्ड

ज्यूरिख (स्विटजरलैण्‍ड)। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने सोमवार को महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए दो नई अवॉर्ड कैटेगरी की घोषणा की। ये दोनों कैटेगरी वुमन गोलकीपर ऑफ द इयर और वुमन टीम ऑफ द इयर की होंगी।

फीफा के इस ऐलान से साफ हो गया है कि 23 सितम्बर को मिलान में होने वाले खेल समारोह में पुरुष के साथ महिला खिलाडि़यों को भी इन सम्मान से नवाज़ा जाएगा।

इससे पहले फीफा ने ऐलान किया था कि इस साल फ्रांस में फीफा वुमन वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। इस बारे में फीफा के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल वोनिमिर बोबान ने बताया कि महिला वर्ल्ड से पहले इन दोनों नई अवॉर्ड कैटेगरी का ऐलान सुखद संदेश है। महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने का यह बिल्कुल सही वक्त है।

महिला फुटबॉल खिलाडि़यों को भी सम्मान

  • बेस्ट फीफा मेन प्लेयर
  • बेस्ट फीफा वुमन प्लेयर
  • बेस्ट फीफा मेन कोच
  • बेस्ट फीफा वुमन कोच
  • बेस्ट फीफा मेन गोलकीपर
  • बेस्ट फीफा वुमन गोलकीपर
  • फीफा प्रो मेन वर्ल्ड 11
  • फीफा प्रो वुमन वर्ल्ड 11
  • द फीफा पुस्कास अवॉर्ड
  • द फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड
  • द फीफा फैन अवॉर्ड

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles