भारत और एशिया महाद्वीप में भले ही क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती हो, लेकिन फुटबॉल के मुकाबले इसका रुतबा बेहद कम है। इस साल 5 अक्टूबर से भारत में आइसीसी पुरुष वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। यदि कुल इनामी राशि देखी जाए तो महिला फीफा विश्व कप क्रिकेट पर भारी पड़ता है। हाल यह है कि महिला फुटबॉल विश्व कप की कुल इनामी राशि वनडे विश्व के मुकाबले करीब 10 गुना अधिक है।
महिला फीफा विश्व कप की कुल इनामी राशि 110 मिलियन डॉलर है। जबकि आइसीसी पुरुष वनडे विश्व कप की कुल इनामी राशि सिर्फ 10 मिलियन है। हालांकि दोनों ही टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीमों को एक समान चार-चार मिलियन की इनामी राशि मिलेगी।
फीफा विश्व कप में 32 टीमें शिरकत करती हैं और पिछले कुछ सालों में फीफा ने महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किया है। पिछले आठ सालों में विश्व कप के हर संस्करण में इनामी राशि बढ़ाई जा रही है। वहीं, विश्व कप में सिर्फ 10 टीमों की चुनौती पेश करती है। टी-20 में आने के बाद वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता काफी घटी है और ये प्रारूप संकट के दौर से गुजर रहा है। आइसीसी ने कोई नया प्रयोग नहीं किया और ना ही इनामी राशि में बढ़ोतरी करने की कोई कोशिश की है।