बीजेपी के खिलाफ हुए फिल्म मेकर्स, वोट न देनेे की करी अपील

भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन इसके लिए चुनावी बिगुल फूंका जा चुका हैं. तारीखों का ऐलान हो चुका है, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा चुकी हैं. इस बीच बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच सियासी घमासान भी तेज हो चुका है. एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स बीजेपी के सपोर्ट में दिख रहे हैं तो वहीं कुछ फिल्म निर्माताओं ने बीजेपी की खिलाफत करनी शुरु कर दी है.

खबरों के मुताबिक 100 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान जारी किया है. जारी बयान में निर्माताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्ममेकर्स ने अपील में अनुरोध किया है कि लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव के दौरान वोटिंग करें. अपील करने वाले फिल्म निर्माताओं की लिस्ट में मलयालम निर्देशक आशिक अबू, आनंद पटवर्धन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह और प्रवीण मोरछले जैसे फिल्म निर्माता शामिल हैं.

बता दें कि ‘लोकतंत्र बचाओ’ अभियान के तहत फिल्ममेकर्स ने जनता से एक ऐसी सरकार चुनने का आग्रह किया है जो भारत के संविधान का सम्मान करती है, बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करती है, और सभी प्रकार के सेंसरशिप से बचती है. संयुक्त अपील में कहा गया है, “हम सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से भिन्न हैं पर हम हमेशा एकजुट रहे हैं. एक राष्ट्र के रूप में. इस बेहतरीन देश के नागरिक होने पर हमेशा गर्व है.”

इससे तो सब वाकिफ ही है कि पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज को लेकर विपक्ष ने कई विवाद खड़े किए थे. खबरें थी कि रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों ने मांग की थी कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद रिलीज किया जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सरकारी कर्मचारियों ने इलेक्शन कमीशन को एक पत्र भी लिखा और फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने का अनुरोध किया. बता दें कि नरेद्र मोदी बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है. ओमंग ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles