कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा का तंज, जेटली बोले- देश टूट जाएगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें 5 बड़े वादे किये गए। लेकिन भाजपा ने इसे देश को तोड़ने वाला घोषणा पत्र बताया है।

भाजपा के दिल्ली मुख्यालय पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पार्टी की राय दी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया कि जो वो वादे करते हैं उसे निभाते हैं। लेकिन इस घोषणा पत्र में ऐसी बातें हैं, जो देश को तोड़ने वाली हैं और देश की एकता के खिलाफ हैं।’

जेटली बोले कि नेहरू-गांधी परिवार की जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूल थी, जिसे देश माफ नहीं कर सकता, उस एजेंडा को ये आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस ने देशद्रोह कानून को हटाने की बात कही है और जो पार्टी ऐसी बात करती है, उसको एक भी वोट मिलने का अधिकार नहीं है।

बकौल जेटली, ‘कांग्रेस का आज का नेतृत्व जिहादियों और माओवादियों के चंगुल में है। वो घोषणा पत्र में कह रहे हैं कि आईपीसी से सेक्शन 124-A हटा दिया जाएगा, देशद्रोह करना अब अपराध नहीं है। जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है, वो एक भी वोट की हकदार नहीं है।’

उन्होंने पूछा कि क्या गरीब इंसान के कपडे, चप्पल और एयर कंडीशनर में एक ही टैक्स लगेगा? जो नसमझी में वायदे किये जाते हैं, उनका कोई अर्थ नहीं होता।

राहुल पर कसा तंज
अरुण जेटली ने कहा, ‘राहुल गाँधी ने पहले कहा कि वे 28 लाख नौकरिया देंगे। इसके ठीक बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 20 लाख नौकरियां देने का दावा किया गया है। राहुल पहले खुद समझ लें कि वह कहना क्या चाहते हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles