मोदी सरकार आज 9 साल के अंदर दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। लेकिन उससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सरकार का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष पर साधा निशानते हुए देश और देशवासियों को सपना दिखाने और धोखा देने का आरोप लगाया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग देश और देश की भोली जनता को सपना दिखाने और धोखा देते हैं। आप लोग कहते थे कि हम देश में ये कर देंगे वो कर देंगे लेकिन किया कुछ नहीं। वहीं हमारी सरकार कहती है हमने कर दिया। आप कहते थे बिजली आएगी हम कहते है बिजली आ गई। इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्ष को लेकर निशाना साधा।
हम 6 दशक से सुनते थे गरीबी हटाओ। हटाया गया क्या? नहीं। अभी हम देख रहे हैं कि गरीबी में कमी आई है। यूपीए सरकार एक पोस्टडेटेड चेक देते थे। लेकिन मोदी सरकार ऐसा नहीं कर रही है। ये बदलाव कैसे हुआ। ये बदलाव हमारी प्रशासन में बदलाव के जरिए हुआ। बनेगा, मिलेगा ये सब हो गया। अब जनता क्या उपयोग कर रही है, बन गए, मिल गए और आ गए। यही शब्दावली हो गई।
यूपीए के समय बिजली आएगी, अभी आ गई, गैस कनेक्शन मिलेगा, अभी मिल गया, वाटर कनेक्शन मिलेगा, अभी मिल गया। पीएम आवास का घर बनेगा, अभी पीएम आवाज का घर बन गया। टॉयलेट बन गया, अब टॉयलेट बन गया। गांव में सड़क बनेगा, गांव में सड़क बन गया, हाइवे बनेगा, अब बन गया। पुल बनेगा कहते थे अब बन गया। एयरपोर्ट बनेगा कहते थे अब बन गया, बैंक अकाउंट खुलेगा कहते थे, अब खुल गया। हमने लोगों के सपने साकार किया।