नई दिल्ली। अगले महीने यानी जुलाई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। इससे ठीक पहले आम लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। सूत्रों के हवाले से न्यूज चैनल आजतक ने बताया है कि पूर्ण बजट में आम लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राहत दे सकती हैं।
न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बजट में 15 से 17 लाख सालाना आय करने वालों को इनकम टैक्स में छूट देने का प्रावधान किया जा सकता है। खबर के मुताबिक नई टैक्स व्यवस्था के तहत वित्त मंत्री इस छूट का एलान कर सकती हैं। अभी नई टैक्स व्यवस्था के तहत मोदी सरकार 7 लाख तक की सालाना आय पर शून्य प्रतिशत इनकम टैक्स लेती है। वहीं, पुरानी टैक्स व्यवस्था में 1.50 लाख रुपए तक सालाना बचत करने के अलावा नौकरीपेशा वर्ग को स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत और 50000 रुपए तक की छूट दी जाती है। दोनों ही इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत अलग-अलग आय पर कर की दरें भी अलग हैं।
बता दें कि कई संगठनों ने आम लोगों को इनकम टैक्स में राहत देने की मांग की है। पिछले काफी समय से ये मांग होती रही है, लेकिन सरकार के खर्चे इतने ज्यादा हो गए हैं कि मोदी सरकार ने टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। इसकी जगह नई टैक्स व्यवस्था लाकर 7 लाख रुपए तक की आय पर छूट का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से किया गया था।