भगवान शिव और पार्वती बन नुक्कड़ नाटक कर रहे कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज

भारत में काली पोस्टर विवाद के बीच असम में नया मामला देखने को मिला है। यहां देवो के देव महादेव और मां पार्वती बन नुक्कड़ नाटक करना दो कलाकारों को  भारी पड़ गया। दोनों ही कलाकारों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दोनों को बेल मिल गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें नोटिस दिया गया है और रिहा कर दिया गया है।
इस मामले में असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसे कपड़े पहनना कोई अपराध नहीं है, अगर उसमें कोई आपत्तिजनक न हो तो । भगवान भगवान भोलेनाथ के रूप में एक प्रदर्शनकारी की गिरफ्तारी के संबंध में नगांव पुलिस को उचित आदेश जारी किया गया है। बाद में उसे जमानत मिल गई।

गौरतलब है कि, पूरा मामला असम के नगांव जनपद  का है। यहां दो कलाकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों , बेरोजगारी व महंगाई जैसी समस्या का विरोध करते हुए नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक पर सवार होकर निकले थे। बताया जा रहा है कि नाटक के दौरान कलाकारों ने  देश पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles