भारत में काली पोस्टर विवाद के बीच असम में नया मामला देखने को मिला है। यहां देवो के देव महादेव और मां पार्वती बन नुक्कड़ नाटक करना दो कलाकारों को भारी पड़ गया। दोनों ही कलाकारों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दोनों को बेल मिल गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें नोटिस दिया गया है और रिहा कर दिया गया है।
इस मामले में असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसे कपड़े पहनना कोई अपराध नहीं है, अगर उसमें कोई आपत्तिजनक न हो तो । भगवान भगवान भोलेनाथ के रूप में एक प्रदर्शनकारी की गिरफ्तारी के संबंध में नगांव पुलिस को उचित आदेश जारी किया गया है। बाद में उसे जमानत मिल गई।
I agree with you @NavroopSingh_ that
Nukad Natak on current issues is not blasphemous. Dressing up is not a crime unless offensive material is said.
Appropriate order has been issued to @nagaonpolice https://t.co/Fivh7KMX5L— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 10, 2022