पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से नजदीक उरुली देवाची गांव में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 5 मजदूरों की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंचीं लेकिन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आग की वजह से बुरी तरह झुलसे एक अन्य मजदूर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवाची गांव में स्थित राजयोग साड़ी सेंटर में आग लगी। दुकान में बड़ी संख्या में कपड़े होने के चलते आग ने तेजी से विकराल स्वरूप ले लिया। जिसके चलते दुकान के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जिसके चलते आग में झुलसकर और दम घुटने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद शवों को बाहर निकाल लिया गा है।
Nokia 4.2 स्मार्टफोन होने वाला है शानदार, पावर बटन में ही दी गई नोटिफिकेशन लाइट !
फायरबिग्रेड को अभी भी 1 शख्स के अंदर फंसे होने का शक है। फिलहाल कूलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। आग किस कारण से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि सुबह जब यह आग लगी उस वक्त शॉप में 5 कर्मचारी सो रहे थे। आग के चपेट में आए-आग बुझाकर 4 लोगों कर शव बाहर निकाले गए। पांचवे शख्स की तलाश जारी।