नोएडा: मकान में आग लगने से 12 लोग झुलसे, 5 की हालत गंभीर

नोएडा: नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में रविवार रात को एक मकान में आग लग गई, जिसमें 12 लोग झुलस गए. वहीं बताया जा रहा है कि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव बहलोलपुर में इंद्रपाल पुत्र शंकर के मकान में 24 से ज्यादा परिवार किराए पर रहते हैं. वहीं रविवार रात साढ़े 10 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट हुआ और भूतल पर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लग गई. यही नहीं देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों से घिर गया.

ये भी पढ़ें: ओडिशा के दौरे पर आज पीएम मोदी, देंगे 14523 करोड़ की सौगातें

12 झुलसे, 5 की हालत गंभीर

अरुण कुमार ने बताया कि आग की वजह से मकान में भगदड़ मच गई. लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे और आग की चपेट में आते गए. अरूण ने बताया कि दर्जनभर लोग आग में झुलस गए हैं. सभी लोगों को नोएडा के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के सदर अस्पताल में रेफर किया गया है.

आग की जगह पहुंचने में आई दिक्कत

दमकल अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर आग लगी थी. वहां तक पहुचने में दमकल विभाग की गाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रास्ता सकरा था, जिसके चलते बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई. इस घटना के कारण बहलोलपरु में अफरा-तफरी का माहौल काफी देर तक रहा.

Previous articleओडिशा के दौरे पर आज पीएम मोदी, देंगे 14523 करोड़ की सौगातें
Next articleइंडोनेशिया सुनामी में मरने वाले की संख्या हुई 281, यहां देखें तबाही की तस्वीरें