अहमदाबाद के रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, 30 फंसे

अहमदाबाद के रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग
अहमदाबाद के रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग

गुजरात के अहमदाबाद में जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं।

बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है। आग में 30 लोग फंसे होने की खबर आई है, जिसमें 15 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया है।

दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि आग में 30 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

बिल्डिंग में फंसे बाकी लोगों को आग की चपेट से बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन में भी आज आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Previous articleएंड्रॉयड हैकर्स : इस तरह के वीडियो देखने से हैक हो सकता है आपका फोन
Next articleजम्मू-कश्मीर:मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया