ओएनजीसी प्लांट में लगी आग, 5 मजदूरों की मौत, 3 KM का इलाका खाली कराया

ओएनजीसी प्लांट में लगी आग, 5 मजदूरों की मौत
ओएनजीसी प्लांट में लगी आग, 5 मजदूरों की मौत

मुंबई में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में मंगलवार को अचानक से  भी आग लग गई। आग नवी मुंबई स्थि‍त ओएनजीसी प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में लगी। यह ओएनजीसी के लिए एक बड़ा झटका है।

महारत्‍न कंपनी ओएनजीसी भारत में कच्‍चे तेल और प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। इसके पास नवी मुंबई सहित देश भर में 3 प्लांट और 13 प्रोसेस कॉम्प्लेक्स हैं। इसके स्वामित्व में 25 हजार किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका संचालन यह खुद करती है। यानी इसके पास देश के सबसे लंबे हाइवे एनएच 44 (श्रीनगर से कन्याकुमारी) से भी 6.6 गुनी ज्यादा लंबी पाइपलाइन है।

कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण लगभग 1.551 लाख करोड़ रुपये है। ONGC भारतीय घरेलू उत्‍पादन का लगभग 73% का योगदान करती है और कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30% उत्पादन करती है।

Previous articleबच्चों को ऐसी शिक्षा दें जो कि उसे संस्कारवान और एक योद्धा बनाये: रमेश पोखरियाल
Next articleपठानकोट एयरबेस में तैनात किए गए 8 अपाचे हेलीकॉप्टर, वॉटर कैनन से दी गई सलामी