पहले गेम बाद में बर्थडे सेलिब्रेशन ! कोहली ने कोच और प्लेयर्स के साथ मनाया जन्मदिन,देखें वीडियो

Virat Kohli Birthday Celebration:टीम इंडिया के जबरजस्त बैट्समैन विराट कोहली का आज 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं,ICC T 20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच अपना 34 वां जन्मदिन मेलबर्न में सेलिब्रेट कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के जन्मदिन पर एक वीडियो क्लिप साझा किया है ,जिसमे पूर्व कैप्टन कोहली टीम के कोच और प्लेयर्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं
चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना आगामी मैच रविवार,यानी 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के विरुद्ध (India vs Zimbabwe) के खेलना है. इस मुकाबले के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली जमकर प्रेक्टिस करने में लगे हुए हैं. जन्मदिन वाले दिन भी कोहली ने अपने  अभ्यास को पहले वरीयता देते हुए पहले जमकर प्रेक्टिस किया और फिर उसके पश्चात कोच और खिलाड़ियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. BCCI द्वारा साझा किए गए वीडियो में विराट कोहली प्लेयर्स के साथ केक काट रहे हैं और अपना जन्मदिन मना रहे है.

विराटकोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था. उनकी कैप्टनशिप में इंडिया की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के विरुद्ध इंटरनेशनल  क्रिकेट में डेब्यू करने के पश्चात से ही कोहली ने अपने नाम एक से बढ़कर एक कई कीर्तिमान  स्थापित किए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles