राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में पहला केस मिलने की पुष्टि की है। यह रोगी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में दाखिल है।
31 वर्ष के व्यक्ति का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, जिसे बुखार और त्वचा के घावों के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। देश में इस बीमारी का यह चौथा केस है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह शख्स हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में हिस्सा लिया था।
The first case of Monkeypox was detected in Delhi. The patient is stable and recovering.
There's no need to panic. The situation is under control.
We have made a separate isolation ward at LNJP. Our best team is on the case to prevent the spread and protect Delhiites.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 24, 2022
Further public health interventions like identification of the source of infection, enhanced contact tracing, testing sensitisation of private practitioners etc are being carried out. A high-level review of the situation has been planned by DGHS at 3pm today: Govt of India
— ANI (@ANI) July 24, 2022