अयोध्या में सोमवार से पांच दिवसीय RSS कार्यक्रम !

अयोध्या :श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में RSS  का पांच दिवसीय अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग सोमवार से अयोध्या के कारसेवकपुरम में प्रारंभ  होगा।
RSS मुखिया मोहन भागवत मंगलवार को अयोध्या पहुंचेंगे और तीन दिनों तक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।  
सूत्रों के मुताबिक , यह आयोजन हर पांचवें साल आयोजित किया जाता है, जिसमें RSS के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीयता, भारतीय संस्कृति का प्रचार करने और स्वदेशी को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऐसे अन्य मुद्दों को जनता के बीच अवगत कराया जाता है।
लंबे सम के पश्चात नागपुर के बाहर इसका आयोजन किया जा रहा है।
RSS  महासचिव दत्तात्रेय होसबले, वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी और 45 प्रांतीय इकाइयों के अन्य पदाधिकारी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
उनमें से अधिकतर पूर्व में ही अयोध्या पहुंच चुके हैं और कारसेवकपुरम में रह रहे हैं। इस कार्यक्रम में देशभर से RSS के लगभग 500 स्वयंसेवक भी भाग ले रहे हैं।
RSS के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्यकर्ताओं क संदेश देना चाहता है कि यूपी अहम् है। क्योंकि आगामी वर्ष के प्रारम्भ   में विधानसभा चुनाव होने हैं। राम मंदिर का निर्माण भी जारी है जो RSS  के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अयोध्या में अपना शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
नागपुर में 1925 में दशहरा के दिन RSS अस्तित्व में आया।
इस बीच अयोध्या में सोमवार से दो दिवसीय राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक भी प्रारम्भ हो जाएगी।
समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा सोमवार को बैठक की अध्यक्षता करने अयोध्या पहुंचेंगे।
ट्रस्ट के सदस्यों के मुताबिक  RSS मुखिया के मिश्रा के साथ चल रहे राम मंदिर निर्माण पर अनौपचारिक वार्ता  करने की भी संभावना है।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय RSS सुप्रीमो  को अयोध्या में प्रस्तावित अन्य विकास परियोजनाओं से अवगत कराएंगे।
ट्रस्ट ने मई 2024 में होने वाले आगामी  लोकसभा चुनाव से पूर्व भक्तों के लिए राम मंदिर के गर्भगृह को खोलने के लिए दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles