मैक्सब्लिस् ग्रैंड किंग्स्टन सोसाइटी के परिसर मे फ्लैट ओनर्स एसोशिएशन ने धूमधाम से मनाया देश का 78 वा स्वतंत्रता दिवस

बीते दिन नोएडा के सेक्टर 75 स्थित मैक्सब्लिस् ग्रैंड किंग्स्टन सोसाइटी के परिसर मे फ्लैट ओनर्स एसोशिएशन ने धूमधाम से देश का 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम मे सोसाइटी के अध्यक्ष कमांडेंट संजीव वालिया ने धवाजारोहंन किया, तत्पश्चात बच्चो व महिलाओ ने अपनी विभिन्न प्रस्तुति दी, इसके उपरांत बच्चो व बड़ों के लिए खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर विश्व ख्याति प्राप्त चश्मा कंपनी योयरस्पेक्स के सौजन्य से सोसाइटी के निवासियों के परिवार के सदस्यों के लिए मुफ्त दृष्टि जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ दीपक भटनागर द्वारा किया गया l देर दोपहर तक चले इस शिविर मे लगभग 60 निवासियों ने अपनी दृष्टि की जाँच करवाई । इस आयोजन मे योयरस्पेक्स कंपनी ने अपने उत्पादों पर पचास प्रतिशत की विशेष छूट नये चश्मे खरीदने व बनवाने पर दी ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सोसाइटी के उपाध्यक्ष पवन सचदेवा, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष देवेश तोमर व वैभव वैश्य का विशेष योगदान रहा !!

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles