भारत-पाक तनाव के बीच सभी एयरपोर्ट से उड़ाने बहाल करने के आदेश जारी

नई दिल्ली: भारत और पाक में तनावपूर्ण स्थिति के बीच सभी एयरपोर्ट पर उड़ाने बहाल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दरअसल, बुधवार की सुबह पाकिस्तान वायुसेना के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के बाद से ही भारतीय वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पायलटों को तैयार रहने को कहा गया है.

अधिकारियों ने कहा था कि श्रीनगर और जम्मू में नौ हवाई अड्डों को पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच नागरिक हवाई यातायात के लिए बुधवार को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट, अमृतसर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू मनाली, पिथौरागढ़ में हवाई अड्डे अगले आदेश तक के लिए बंद था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने श्रीनगर में कहा था, ‘इमरजेंसी के चलते नागरिक हवाई यातायात अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि यह किस तरह की इमरजेंसी की है, इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. माना जा रहा है कि यह कदम बुधवार सुबह बड़गाम जिले में एक IAF जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर उठाया गया था.

Previous articlePM नरेंद्र मोदी पर स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल, सोशल मीड‍िया पर हुईं ट्रोल
Next articleवर्ल्ड कप में PAK मैच के बायकॉट से स्टार इंडिया को हो सकता है बड़ा घाट