फ्लिपकार्ट ने एक बार फिर से अपने प्रोडक्ट्स पर आर्कषक डिस्काउंट ऑफर निकाला है। दीवाली को आने में अभी पांच दिन रह गए हैं। इस खास पर्व को ध्यान में रखकर सभी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट वाले ऑफर और डील्स दे रही हैं। वहीं, ग्राहकों को रेडमी नोट 7, वीवो वी15 और एमआई ए3 जैसे स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है। इस कड़ी में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने बिग दिवाली सेल का आयोजन किया है।
फ्लिपकार्ट की दीवाली धमाका सेल में ग्राहकों को पसंदीदा मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भारी छूट दी जा रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 21 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगी। इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने ग्राहकों लुभाने में लगी है। आपको बतादें कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे।
Black Shark 2
ग्राहक इस गेमिंग स्मार्टफोन को इस सप्ताह मात्र 29,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। ब्लैक शार्क 2 की असल कीमत 45,999 रुपये है। लोगों को इस फोन में 6.39 इंच का डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट मौजूद है।
iPhone 7
एपल का आईफोन 7 शानदार फोन में से एक है। ग्राहक दिवाली सेल में इस फोन को सिर्फ 26,900 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, आईफोन 7 की असली कीमत 29,900 रुपये है। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Note 7S
फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में रेडमी नोट 7एस सेल के लिए मौजूद है। ग्राहक रेडमी नोट 7एस के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट को 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, इस रेडमी नोट 7एस की असली कीमत 13,999 रुपये है। साथ ही ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। वहीं, रेडमी नोट 7एस में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo Z1 Pro
वीवो ने हाल ही में जेड1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में ग्राहक इस फोन को मात्र 12,990 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, जेड1 प्रो की असली कीमत 15,990 रुपये है। इसके अलावा कंपनी फोन की खरीदारी पर 10 फीसदी छूट देगी।
Redmi K20 और K20 Pro
बिग दिवाली सेल में के20 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक रेडमी के20 को मात्र 19,990 रुपये (असल कीमत, 22,999) और के20 प्रो को 24,999 रुपये (असल कीमत, 28,999) में खरीद सकेंगे। वहीं, शाओमी ने दोनों फोन में पॉप-अप कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 एसओसी दिया है।
Samsung Galaxy S9
ग्राहक सैमसंग के इस फोन को सेल के दौरान सिर्फ 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे। गैलेक्सी एस9 की असल कीमत 62,500 रुपये है। वहीं, ग्राहकों को इस फोन पर 14,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।
Oppo F11 Pro
ओपो एफ11 प्रो की कीमत सेल के दौरान 19,900 रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 29,990 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। लोगों को इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और मीडिया टेक हीलियो पी70 एसओसी मिलेगा।
Mi Wi-Fi Security Camera
शाओमी ने इस सिक्योरिटी कैमरा को 1,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। वहीं, ग्राहक अब इस सीसीटीवी कैमरा को मात्र 1,499 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे। लोगों को इस डिवाइस में कई खास फीचर्स मिलेंगे।