FMCBG Meeting: वित्तमंत्री FMCBG की मीटिंग में हिस्सा ली, इंटरनेशनल टैक्स रूल को लेकर कही यह बात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में चल रहे G20 फाइनेंस मिनिस्टर्स एंड सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (FMCBG) की मीटिंग में दूसरे दिन शामिल हुई । यह मीटिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक (डब्ल्यूबी) की वार्षिक  बैठक से इतर हुई। वित्त मंत्रालय ने बताया कि फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमण ने मीटिंग में बुनियादी ढांचे, निवेश और अंतरराष्ट्रीय कर-निर्धारण को लेकर अपनी बात रखी।

सीतारमण ने प्राइवेट सेक्टर की पार्टरनार्शिप का फायदा लेने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही समावेशी और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए उप-राष्ट्रीय स्तर पर फंड  जुटाने को लेकर भी बात की। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने आगे बताया कि दो-स्तंभ समाधान (Two Pillar Solution) पर, सीतारमण ने चर्चा और क्षमता निर्माण को प्राथमिकता देने के लिए सभी अधिकार-क्षेत्रों से भागेदारी का आह्वान किया।

उन्होंन आगे कहा  कि इंटरनेशनल टैक्स रूल सरल, प्रशासनीय होने चाहिए और विकासशील मुल्कों में सार्थक राजस्व उत्पन्न करने वाला होना चाहिए। फाइनेंस मिनिस्टर  निर्मला सीतारमण ने मीटिंग के दौरान अपतटीय कर चोरी से निपटने के लिए क्रिप्टो करेंसी  के क्षेत्राधिकारों के बीच प्रभावी कर रिपोर्टिंग व्यवस्था और सूचना का आदान-प्रदान करने का भी आह्वान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles