Friday, April 4, 2025

आम आदमी के लिए होंडा ने इस सस्ती बाइक के नए अवतार को किया भारत मे लॉन्च, कीमत है काफी कम

मुंबई: भारत मे होंडा ने अपनीं लोकप्रिय 125 सीसी बाइक शाइन और शाइन एसपी के नए अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियम के अनुसार 125 सीसी या उससे छोटे इंजन वाली बाइक्स में सीबीएस होना अनिवार्य है। तो ऐसे में होंडा ने दोनों ही बाइक के बेस ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट को भी सीबीएस के साथ लॉन्च कर दिया है।

जिसकी कीमत शाइन के लिए 60,013 रुपये और शाइन एसपी के लिए 65 हजार रुपये रखी गई है। सीबीएस आने की वजह से बाइक की कीमतों में 559 रुपये का उछाल देखने को मिला है। बाइक में मौजूदा 125 सीसी का इंजन ही दिया गया है जो अधिकतम 10.1 बीएचपी का पावर 10.30 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है।

18 इंच के एलाय व्हील्स के साथ इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स देखने को मिलते है। दुर्गम रास्तों पर आरामदायक राइडिंग के लिए इस बाइक में टेलेसकॉपिक फ्रंट सस्पेंशन इस्तेमाल करने के साथ इसके ग्राउंड क्लेरेन्स को 160 मिलिमीटर तक रखा गया है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में फ्रंट डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों का विकल्प मौजूद है।

राइडर की सुविधा के लिए इस बाइक में पार्ट डिजिटल और पार्ट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल देखने को मिलते है। होंडा शाइन एसपी बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 68 हजार रुपए है। इसका मुकाबला मुख्य रूप से हीरो मोटोकॉर्प की ग्लैमर 125 से होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles