30 सालों में पहली बार पाकिस्तान ने स्वीकारा आंतकी का शव, सेना ने भेजा तबारक हुसैन का शरीर

30 सालों में पहली बार पाकिस्तान ने स्वीकारा आंतकी का शव, सेना ने भेजा तबारक हुसैन का शरीर

World News in Hindi Today: पाकिस्तानी सेना ने 30 साल से ज्यादा समय में पहली बार लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी के मृत शरीर को स्वीकार किया है. पाकिस्तान ने यह स्वीकार किया कि आंतकी उसके देश का नागरिक था. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के कोटली के सब्जकोट गांव का 32 साल का तबारक हुसैन का शव पुंछ जनपद में LOC पर चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट पर पाकिस्तान की सेना को सौंप दिया है.

सिविल और पुलिस अफसरों की उपस्थिति में मृत शरीर पाकिस्तान को सौंपा गया. हुसैन की दो दिन पूर्व  राजौरी सेना अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई थी. बीते माह 21 अगस्त को राजौरी के नौशेरा सेक्टर से में LOC पर घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए पकड़ा था. इस दौरान उसे पैर और कंधे पर गोली लग गई थी.

इंडियन आर्मी ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया. जवानों  ने उसकी जान बचाने के लिए तीन यूनिट खून भी दिया. तबारक हुसैन ने सैन्य अस्पताल में बताया कि उसे और फिदायीन दस्ते को इंडियन आर्मी पर हमले के लिए भेजा गया था. हमें इसके लिए पैसे और चार से पांच बंदूकें दी गई थीं.

Previous articleUPNews : पांच बार के BJP एमएलए अरविंद गिरि का दिल का दौरा पड़ने से निधन, CM योगी ने शोक जाहिर किया
Next articleBreaking News Live: उत्तर प्रदेश में क़रीब 150 बड़े मदरसा संचालकों की मीटिंग जारी