Gujarat Assembly Elections: इलेक्शन कमीशन बृहस्पतिवार यानी आज गुजरात असेंबली इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करने वाला है, जिसके लिए भारत चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता प्रारंभ हो गई है, जिसमें चीफ इलेक्शन कॉमिस्नर राजीव कुमार ने कहा कि “मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।
असेंबली इलेक्शन के ऐलान के पहले ही सभी पॉलिटिकल पार्टियां इलेक्शन की तैयारियों में जुट गई हैं। दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वह जनसभा को संबोधित करने के साथ कई चुनावी वादे भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही AAP एकमात्र पॉलिटिकल पार्टी है जो चुनाव के ऐलान के पूर्व ही 100 से ज्यादा कैंडिडेट्स की घोषणा कर चुका है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रेसिडेंट चिराग पासवान ने भी हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात असेंबली इलेक्शन में भी अपनी पार्टी की तरफ से कैंडिडेट खड़े करने का ऐलान कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार गुजरात यात्रा पर जा चुके हैं, जहां उन्होंने कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्याश कर चुके हैं।