अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम विदाई पर पहुंचे ये विदेशी नेता

नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली देने के लिए न केवल देशभर के नेता बल्कि दूसरे देशों के नेता भी भारत आ रहे हैं.

गुरूवार को उनके निधन की खबर मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोक जताया गया है वहीं कई नेता शुक्रवार को उनके अंतिम सफर में शामिल होने दिल्ली भी आए. भुटान के राजा, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल हसन महमूद अली, नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यवाली समेत अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने दिल्ली पहुंचे है.

ब्रिटिश उच्चायोग से वहां के कमिश्नर डॉमिनिक एसक्विंथ भी अटल बिहारी को श्रद्धांजली देने भाजपा दफ्तर पहुंचे. वहीं ब्रिटिश उच्चायोग अटल बिहारी वाजपेयी को स्म्मान के तौर पर अपने झंडे को भी आधा झुकाया.

फ्रांस ने भी बयान के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी को भारत और फ्रांस के रिश्तों  में नजदीकी लाने की बात कहते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है.

Previous articleवाजपेयी के निधन से मैंने बचपन का एक हिस्सा खो दिया : शाहरुख
Next articleसलमान स्कूल टाइम में इनके साथ करते थे फ्लर्ट, जानकर चौंक जाएंगे आप