12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर फिजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पूरे विश्व के हिंदी समर्थकों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
पिछले वर्ष दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद विदेश मंत्री की यह पहला फिजी दौरा है। फिजी की राजधानी सुवा पहुंचने पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, नमस्ते फिजी। 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन कल यानी बुधवार से नाडी में प्रारंभ होगा। इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत के लिए शिक्षा मंत्री असेरी राड्रोड्रो का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, पूरे विश्व के हिंदी उत्साही लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।
Bula and Namaste Fiji.
The 12th #VishwaHindiSammelan will begin from tomorrow in Nadi. Thank Minister of Education Aseri Radrodro for the warm welcome.
Look forward to meeting Hindi enthusiasts from all over the world.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 14, 2023
जयशंकर के तीन दिवसीय फिजी यात्रा के दौरान दोनों मुल्कों के बीच कई द्विपक्षीय बैठकों की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है, बीते हफ्ते ही फिजी के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बिमान प्रसाद ने भारत की यात्रा की थी। प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर में आयोजित किया गया था। अब तक विश्व के अनेक भागों में 11 विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। पिछला सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में आयोजित किया गया था।