विदेश मंत्री एस. जयशंकर: संप्रभुता से नहीं करेंगे समझौता, अलग ही रहेंगे

चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत इससे अलग हैं, भारत इस प्रॉजेक्ट को लेकर अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा। चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, पाक अधिकृत कश्मीर

पाकिस्तान चीन के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह प्रोजेक्ट पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरता है।

बता दें कि चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट के तहत बन रहा चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है। पीओके आधिकारिक तौर पर भारत का हिस्सा है और उससे इस कॉरिडोर के गुजरने पर भारत को सख्त आपत्ति है। विदेश मंत्री ने कहा कि हम पड़ोसी देशों के साथ विकास में साझीदारी चाहते हैं।

पीओके से गुजरने पर भारत इस पर आपत्ति जता चुका है। विदेश मंत्री ने कहा कि हम पड़ोसी देशों के साथ विकास में साझेदार बनना चाहते हैं। मगर अपनी संप्रभुता के साथ कोई भी समझौता हमें मंजूर नहीं है।

विश्व इकोनॉमिक फोरम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रवाद कोई नकारात्मक भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत इस मामले में सबसे अलग है कि हम बहुत ज्यादा राष्ट्रवादी हैं, लेकिन साथ ही साथ हम राष्ट्रवादी होने और अंतरराष्ट्रीय होने के बीच किसी तरह का तनाव नहीं मानते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles