मुंबई में अभद्रता का शिकार हुई विदेशी महिला यूट्यूबर पुलिस की कार्यवाही से खुश, बोली -इंडिया में दो दिन और बिताऊंगी

मुंबई में एक मनचले ने साउथ कोरिया की एक लेडी यूट्यूबर के साथ छेड़खानी की थी, जब महिला लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कर रही थी। वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई  पुलिस ने दो अभियुक्तों को अरेस्ट  किया था। वहीं अब साउथ कोरिया की लेडी यूट्यूबर ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वह पुलिस के एक्शन से प्रभावित है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए यूट्यूबर ह्योजिओंग पार्क ने कहा कि ऐसा मेरे साथ पहले भी एक दूसरी कंट्री में हुआ लेकिन उस वक्त पुलिस को नहीं बुला पाई थी। वहीं इंडिया में बहुत तेजी से एक्शन लिया जा रहा है। आगे उसने कहा कि वह बीते तीन सफ्ताह  से मुंबई में है और अब अधिक समय तक रहने का प्लान कर रही है।

मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान साउथ कोरियाई लेडी यूट्यूबर को छिड़ने वाले दो आरोपी मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles