Tuesday, April 1, 2025

इलाहाबाद HC के पूर्व न्यायाधीश पर भ्रष्टाचार का आरोप, CBI ने दर्ज की प्राथमिकी

SN Shukla Corruption Case:  केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएन शुक्ला और उनकी पत्नी के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक,  पूर्व जज व उनकी पत्नी सुचित्रा तिवारी पर आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है।

एसएम शुक्ला पर पहले भी लगे आरोप

सूत्रों के अनुसार ,पूर्व जस्टिस  के विरुद्ध भ्रष्टाचार का यह दूसरा केस है। इससे पूर्व 4 दिसंबर, 2019 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तत्कालीन जस्टिस एसएन शुक्ला व अन्य के विरुद्ध लखनऊ स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पक्ष में पैसे लेकर आदेश देने के आरोप में भष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

न्यायाधीश एसएन शुक्ला इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जुलाई 2020 में सेवानिवृत हुए थे। न्यूज  एजेंसी ANI के अनुसार,  केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व न्यायाधीश व उनकी पत्नी के खिलाफ 2014-19 के बीच हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आय के ज्ञात स्रोत से अधिक 2.45 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles