BJP में शामिल हुए गौतम गंभीर, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पलड़े में एक और सदस्य की एंट्री हुई है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को BJP ज्वाइन कर ली है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गौतम गंभीर पीएम मोदी से विजन से काफी प्रभावित हुए हैं.

बता दें, गौतम गंभीर के करीबियों ने भी पिछले दिनों इसका संकेत दे दिया था कि वह नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि गौतम गंभीर ने राजनीति में नहीं आने की बात कही थी, उन्होंने कहा था कि फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. वह भी उनके बारे में इस तरह की अफवाहें सुन रहे हैं, लेकिन वह इस वक्त अपने परिवार और बेटियों के साथ समय व्यतित करना चाहते हैं.

फिलहाल आगामी चुनावों में पार्टी की तरफ से गौतम गंभीर को नई दिल्ली सीट से राजनीतिक मैदान में उतारने की चर्चा छिड़ी हुई है. अभी नई दिल्ली से भाजपा की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. बता दें कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र जनसंघ के दौर से ही भाजपा का गढ़ रहा है, इसलिए पार्टी के कई कद्दावर नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों की ख्वाहिश इस सीट से चुनाव लड़ने की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles