पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरवा गोपी कृष्णा और डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने किया सस्पेंड !

पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरवा गोपी कृष्णा और डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने किया सस्पेंड !

 गृह मंत्रालय ने दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस में IAS अफसर पूर्व एक्साइज कमिश्नर ए गोपीकृष्ण और दानिक्स कैडर के ऑफिसर आनंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। दोनों अधिकारियों को एक्साइज पॉलिसी  घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)  की FIR में नाम आने के बाद सस्पेंड किया गया है। आपको बता दें कि, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली शराब नीति 2021-22 के संबंध में एक्साइज डिपार्टमेंट के 11 अफसरों के विरुद्ध “गंभीर चूक” के लिए सस्पेंशन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को स्वीकृति दी थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 19 अगस्त को इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के ठिकानों पर भी रेड डाली थी। गोपीकृष्ण 2012 बैच के AGMUTकैडर के IAS अधिकारी हैं, जबकि तिवारी 2003 बैच के दानिक्स अधिकारी हैं।

इससे पूर्व इस माह के प्रारंभिक सप्ताह में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने वर्तमान  आबकारी नीति में घोटाला और नीति लागू करने में बरती गई लापरवाही के आरोप में 11 अफसरों को सस्पेंड और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को स्वीकृति दी थी। उपराज्यपाल ने सतर्कता निदेशालय (DOV) की जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर एक्शन लिया था । उन्होंने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्ण और तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी सहित सभी आरोपियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए विजिलेंस को भी स्वीकृति दे दी थी।

 

Previous articleUP News: रमाकांत यादव से सपा प्रमुख ने की मुलाकात, कहा फर्जी केस में नेताओं को जेल भेजा जा रहा है
Next articleवित्तमंत्री सीतारमण ने CSR और इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव 2022 का अभिमुखीकरण किया