हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री गुरमुख सिंह बाली का शनिवार यानी आज लंबी बीमारी के पश्चात देहांत हो गया। उनकी आयु 67 वर्ष थी ।
4 बार विधायक रह चुके बाली का नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में देहांत हुआ। उनके बेटे रघुवीर सिंह बाली ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी साझा की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता GS बाली जी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में जगह दें तथा दुःख की इस बेला में शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
पहली कब आये चुनाव मैदान में ?
GS बाली ने वर्ष 1998 में पहली बार कांग्रेस के टिकट से इलेक्शन लड़ा और विधानसभा पहुंचे.तद्पश्चात वर्ष 2003, 2007 और 2012 में भी चौथी बार विधायक बनने का अवसर मिला. वह वीरभद्र सरकार में मंत्री भी रहे. हालांकि, वर्ष 2017 में हुये इलेक्शन में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण मेहरा कूका से शिकस्त मिली. बाली वर्ष 2003 में ही परिवहन मंत्री भी रहे थे. वह कांग्रेस की सरकार में सीएम के बाद दूसरे स्थान के मंत्री माने जाते थे और वह हमेशा से प्रदेश का CM बनने की भी महत्वाकांक्षा रखते थे.