Wednesday, April 2, 2025

21 पूर्व जजों ने लिखी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी, न्यायपालिका पर अनुचित दबाव का आरोप लगाकर शुचिता बचाने का किया आग्रह

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को 21 पूर्व जजों ने चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिखने वालों में सुप्रीम कोर्ट के 4 पूर्व जस्टिस और अन्य हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस हैं। पूर्व जजों ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर कहा है कि न्यायपालिका पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। न्यायपालिका पर दबाव को लेकर इन पूर्व जजों ने चिंता जताई है।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखकर पूर्व जजों ने कहा है कि अभी के हालात से न्यापालिका को बचाने की जरूरत है। कुछ लोगों पर सवाल उठाते हुए पूर्व जजों ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि राजनीतिक हित और निजी लाभ से प्रेरित कुछ लोग न्यायिक प्रणाली में जनता के भरोसे को खत्म कर रहे हैं। इन पूर्व जजों ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि जिस तरह न्यायपालिका पर अनुचित दबाव डाला जा रहा है, उससे उसकी शुचिता का अपमान तो हो ही रहा है, साथ ही जजों की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व जजों ने कहा है कि न्यायपालिका पर अनुचित दबाव डालने वाले जो तरीके अपनाते हैं, वो परेशान करने वाले हैं।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भेजी चिट्ठी में पूर्व जजों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग न्यायपालिका की छवि को खराब कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसे लोग न्यायपालिका की छवि खराब करने के लिए मनगढ़ंत कहानी रचकर फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी में पूर्व जजों ने कहा है कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक महत्व वाले केस में न्यायपालिका पर अनुचित दबाव बनाया जाता है। उन्होंने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ से आग्रह किया है कि वो ऐसे अनुचित दबावों को खत्म कर कानून की प्रणाली की शुचिता और स्वायत्तता को सुरक्षित रखें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles