कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम और आईपीसी की धारा 354 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

17 साल की नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर बेंगलुरु की सदाशिवनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक यह  घटना 2 फरवरी को हुई जब मां और बेटी धोखाधड़ी के एक मामले में सहायता मांगने के लिए येदियुरप्पा के पास गई थी.

येदियुरप्पा तीन बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे है. वह 2008 से 2011 तक. उसके बाद कुछ समय के लिए मई 2018 में और उसके बाद जुलाई 2019 से 2021 तक कर्नाटक के CM रहे. साल 2021 में येदियुरप्पा CM पद से इस्तीफे की घोषणा की. जिसके बाद बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बने लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी को जीत नहीं दिला पाएं.

Previous articleबाथरूम में फोन ले जाने वाले हो जाए सावधान, परेशान कर सकते हैं ये दो बड़े ग्रह
Next articleUP के 24 BJP सांसदों के टिकट पर लटकी तलवार, नये चेहरों को मिलेगा मौका!