Wednesday, April 2, 2025

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धरमैया ने पीएम मोदी को कहा ‘मूर्ख’

लोकसभा चुनाव का एक-एक चरण बीतने के साथ ही नेताओं की जुबान गंदी होती जा रही है। कर्नाटक के कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धरमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।

पूर्व सीएम सिद्धरमैया की बदजुबानी

शुक्रवार को मीडिया से मुखाबित हुए सिद्धरमैया ने कहा है कि मोदी मूर्ख हैं। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की है। सर्जिकल स्ट्राइक को हमारे सैन्य बलों ने अंजाम दिया था।

सिद्धरमैया ने पूछा कि क्या मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान बंदूक भी उठाई थी। अगर नहीं, तो फिर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट क्यों लिया।

इससे पहले सिद्धरमैया ने कहा था कि इस लोकसभा चुनाव में न कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा, न ही बीजेपी को। उन्होंने कहा कि देश गठबंधन की सरकार की ओर अग्रसर हो रहा है।

चामुंडेश्वलरी विधानसभा सीट से पांच बार जीत चुके सिद्धरमैया ने कहा कि अब वे इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles