नई दिल्ली। कांग्रेस को दिल्ली से फिर झटका लगा है। दिल्ली में कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की एलान किया है। दोनों ने ही कांग्रेस छोड़ने की वजह आम आदमी पार्टी से गठबंधन होना बताया है।
नीरज बसोया ने जो इस्तीफे का पत्र पार्टी आलाकमान को भेजा है, उसमें लिखा है कि आम आदमी पार्टी से लगातार गठबंधन करना बेइज्जती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी पिछले 7 साल में कई घोटालों से जुड़ी रही है। बसोया ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी के 3 टॉप नेता अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं। दिल्ली में शराब घोटाला और जल बोर्ड घोटाला समेत कई मामलों में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।
Former Congress MLAs Neeraj Basoya and Nasseb Singh resign from the primary membership of the party.
"Our continued alliance, with AAP is extremely humiliating given that the AAP has been associated with numerous scams in the past 7 years. The top 3 Leaders of the AAP-Arvind… pic.twitter.com/cYtrd0FTYl
— ANI (@ANI) May 1, 2024
इससे पहले कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भी बीते दिनों कई मुद्दे उठाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी से पूछे बगैर राजधानी में पार्टी आलाकमान ने 2 प्रत्याशी उतार दिए। इसके अलावा अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन और दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया की तरफ से कामकाज में अड़ंगा लगाने को भी अपने इस्तीफे की वजह बताया था।
अब नीरज बसोया और नसीब सिंह के भी कांग्रेस छोड़ने से दिल्ली की पार्टी इकाई में टकराव की मूल वजह सामने आती दिख रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस के तमाम नेता पहले से ही रहे हैं। इसकी वजह ये है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और तमाम नेता गांधी परिवार समेत अन्य पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाते और उनको जेल भेजने की मांग करते रहे।