Wednesday, April 2, 2025

PCB के पूर्व प्रेसिडेंट रमीज राजा ने भारतीय टीम को लेकर किया बड़ा दावा, कहा टीम इंडिया को भारत में हराना…

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व प्रेसिडेंट रमीज राजा ने दूसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को बुरी तरह कुचलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की है। रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में केवल 108 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।

मालूम हो कि 2019 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया ने घर में 19 में से 15 एकदिवसीय श्रृंखला जीती हैं। न्यूजीलैंड के अलावा, इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ घर में वनडे सीरीज जीती है। रमीज भारतीय टीम के घर में सीरीज जीतने के अंदाज के फैन हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि अन्य टीमों को भी इस मामले में भारत से सीख लेनी चाहिए।

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत को भारत में हराना मुश्किल है। यह पाकिस्तान सहित उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए भी सीखने का विषय है। पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता है, लेकिन परिणाम या श्रृंखला जीत के मामले में उनका घरेलू प्रदर्शन टीम इंडिया की तरह सुसंगत नहीं रहा है। यह विश्व कप वर्ष में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। भारत ने साल की शुरुआत लगातार दो वनडे सीरीज जीतकर की हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles