Wednesday, April 2, 2025

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक राष्ट्र एक चुनाव को बताया राष्ट्रीय हित का मुद्दा

पूर्व राष्ट्रपति और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति के अध्यक्ष राम नाथ कोविंद सोमवार को रायबरेली पहुंचे। उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक राष्ट्रीय मुद्दा है। इसके लिए सभी दलों से सुझाव मांगे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया और मुझे इसका अध्यक्ष नियुक्त किया। समिति के सदस्य जनता के साथ मिलकर सुझाव देंगे।” सरकार को इस परंपरा एक बार फिर से लागू करना चाहती थी। मैंने सभी राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत राजनीतिक दलों से भी संवाद किया है और उनके सुझाव मांगे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हर राजनीतिक दल ने कभी न कभी इसका समर्थन किया है। हम अनुरोध कर रहे हैं सभी दल उनके रचनात्मक समर्थन के लिए हैं क्योंकि यह देश के लिए फायदेमंद है। यह राष्ट्रीय हित का मामला है।
उन्होंने कहा कि बहुत सारी समितियों की रिपोर्ट आई है। पार्लियामेटं कमेट, नीति आयोग और चुनाव आयोग समिति की भी इस पर रिपोर्ट आई है। इसमें कहा गया है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की परंपरा लागू होनी चाहिए। भारत सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। हम लोग सरकार को सुझाव देंगे कि किस प्रकार इसे लागू कर सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles