जालंधर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कांग्रेस को स्टंट नजर आ रहा है। पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने इस तरह का विवादित बयान दिया है। चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, तो बीजेपी को जिताने के लिए इस तरह के स्टंट किए जाते हैं।
उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले को भी ऐसा ही बताया। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर कार बम से हमला किया गया था और उसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। उस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी।
चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के बाद अब सियासत के गर्माने के आसार हैं। दरअसल, बीजेपी लगातार कांग्रेस पर आरोप लगाती है कि वो सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करती है। पुलवामा हमले के मामले में भी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सवाल उठाए थे। वहीं, एयर स्ट्राइक पर विपक्ष के कई नेताओं ने सबूत मांगे थे। इसके अलावा कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख रहे जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा भी कह दिया था।
इस बयान को आधार बनाकर बीजेपी अब भी कांग्रेस पर हमलावर रहती है। अब चन्नी के बयान से बीजेपी को निश्चित तौर पर कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाने का मौका मिलने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच में इस तरह का बयान बीजेपी के लिए कांग्रेस के खिलाफ ईंधन जुटा सकता है।