UP News: सपा से पूर्व एमएलए दीप नारायण यादव की 130 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

Former SP MLA Deep Narayan Yadav: यूपी पुलिस की तरफ से झांसी (Jhansi) में बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलए दीप नारायण यादव (Former SP MLA Deep Narayan Yadav) की झांसी में 130 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सील की है। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर क्षेत्र भानु भास्कर ने बताया कि पूर्व एमएलए  के विरुद्ध झांसी के नवाबाद थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक भास्कर ने बताया कि फर्स्ट फेज में 130 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की गई हैं, जिनमें भगवंतपुरा में सात और खरगुआंजी में सात अन्य जमीन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत प्रॉपर्टी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रक्रिया महीनों से चल रही थी।

इस एक्शन में प्रशासन के अन्य विभाग भी शामिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक दीप नारायण यादव के विरुद्ध 1988 के बाद से डकैती, दंगा, जबरन वसूली, गलत तरीके से कैद करने सहित 53 केस दर्ज हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles