‘गलत तरह से छूने’ वाले जो बिडेन ने खुद को अमेरिका का राष्‍ट्रपति उम्मीदवार बनाया

वाशिंग्टन। पूर्व उप राष्‍ट्रपति जो बिडेन ने खुद को अमेरिका का राष्‍ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव 2020 की रेस में अब तक 20 से अधिक चेहरे सामने आ चुके हैं।

हालांकि जो बिडेन के के सार्वजनिक जीवन पर दाग भी हैं। जो बिडेन पर दो महिलाएं गलत तरह से छूने का आरोप लगा चुकी हैं।

इसी अप्रैल की शुरुआत में एमी लैपोस ने कनेक्टिकट के एक अखबार को बताया था कि बिडेन ने ग्रीनविच में 2009 में फंड इकट्ठा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया था।

लेपौस उस समय अमेरिकी रिप्रेजेंटेटिव जिम हिम्स की सहयोगी थी। उन्होंने बताया कि यह सेक्सुअल नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे सिर से पकड़ा।

उन्होंने कहा, ‘बिडेन ने अपना हाथ मेरी गर्दन पर रखा और मेरे साथ नाक रगड़ने के लिए मुझे अपनी ओर खींचा। जब वह मुझे अपनी ओर खींच रहे थे, तो मुझे लगा कि वह मुझे मुंह पर किस करने वाले हैं।’

लैपोस का यह आरोप नेवाडा की पूर्व डेमोक्रेट नेता लूसी फ्लोर्स के आरोप के बाद सामने आया है। फ्लोर्स ने 29 मार्च को कहा था कि उन्हें लगा कि बिडेन ने उन्हें गलत तरीके से छुआ है। फ्लोर्स ने कहा था कि 2014 में एक कैम्पेन रैली में बिडेन ने उन्हें असहज महसूस कराया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles