उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की हो सकती है छुट्टी, पंजाब कांग्रेस में चल रहे बवाल को संभालेगा कौन?

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की हो सकती है छुट्टी, पंजाब कांग्रेस में चल रहे बवाल को संभालेगा कौन?
नई  दिल्ली। पंजाब में शुरू हुआ सियासी ड्रामा अभी तक पूरी तरह थमा नहीं है।  सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया तो इसके कुछ ही दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी चली गयी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री बन गये। फिर सिद्धू और चन्नी के बीच मनमुटाव शुरू हुआ तो सिद्धू ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि सिद्धू का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नही हुआ है लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब कांग्रेस की राजनीति को संतुलित बनाये रखने के लिए नियुक्त किये गये हरीश रावत पर कांग्रेस आलाकमान एक्शन की तैयारी कर चुका है।
पंजाब प्रभारी पद से हरीश रावत हटाए जा सकते है क्या ?
दरअसल सूत्रों के अनुसार , पंजाब के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत को उनके पद से हटाया जा सकता है। हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाया जा सकता है।  हाल ही में हुए पंजाब में उलटफेर के दौरान हरीश चौधरी को कांग्रेस आलाकमान ने पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया था। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा हुआ था और चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाये जाने का फैसला हुआ था। खबरों की मानें तो हरीश चौधरी पंजाब में हुए डैमेज को कंट्रोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हरीश चौधरी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सामंजस्य बनाने में लगे हुए हैं।
आपको बताते चलें ,कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद से ही बवाल खड़ा हो गया था। जिसके पश्चात  पंजाब कांग्रेस की खूब किरकिरी हुई। इसी बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था कि पिछले दिनों में अमरिंदर सिंह के जो बयान आए हैं उससे लगता है कि वो किसी प्रकार के दबाव में हैं। सत्तारूढ़ दल (भाजपा) जिसको पंजाब के किसान, पंजाब के लोग पंजाब का विरोधी मानते हैं और वे अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
पंजाब में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट  की थी। इसके पश्चात ये संभावना जताई जा रही थी कि कैप्टन बीजेपी में ज्वाइन हो सकते हैं। हालांकि अमित शाह से मुलाक़ात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ़ कर दिया था कि वे अभी BJP  नहीं ज्वाइन कर रहे हैं । इन सबके बीच अब पंजाब में हुए ड्रामे के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को हटाकर कांग्रेस हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बना सकती है।
Previous articleपश्चिमी वायु कमान के पद को एयर मार्शल अमित देव एवीएसएम वीएसएम एडीसी थामा !
Next articleबोले अखिलेश भाजपा के शासनकाल में जीडीपी बढ़ने से जनता परेशान, पूरी पार्टी का सपा में विलय, कई नेताओं ने थामा सपा का दामन