वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कई शहरों के दौरे पर हैं. सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं, यहां पूरे विधि-विधान से बाबा की पूजा-अर्चना कर मोदी ने कुदाल चला काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखी. वाराणसी के अलावा पीएम मोदी आज कानपुर और गाजियाबाद का दौरा भी करेंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं… #NewIndia4NariShakti लाइव देखें…https://t.co/SJUVXQEZKz pic.twitter.com/y71UN2SpmV
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 8, 2019
बता दें, ये कॉरिडोर बाबा विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर गंगा किनारे घाट तक जाएगा. इस कॉरिडोर को लेकर काफी विवाद रहा है, इसके बावजूद पीएम ने इस कॉरिडोर को आगे बढ़ाया. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद हैं.
इस दौरान मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए. लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है. सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया. लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है.
मोदी ने कहा कि जब महात्मा गांधी यहां आये थे, तो उनके मन में भी ये पीड़ा थी की भोले बाबा का स्थान ऐसा क्यों? BHU के एक कार्यक्रम में बापू अपने मन की व्यथा बताने से खुद को रोक नहीं पाए थे. अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है. ऐसे में अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे.
मोदी ने कहा कि ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा. इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी. आपको बता दें कि मोदी का का ये बतौर सांसद 19वां वाराणसी दौरा है, वहीं इसे लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले आखिरी दौरा भी कहा जा रहा है.
ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा। इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #NewIndia4NariShakti pic.twitter.com/9OSaHAzCnR
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 8, 2019