अस्पताल में भीषण आग लगने से 4 बच्चों की गयी जान , CM शिवराज ने जताया शोक , जांच के दिए आदेश !

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के परिसर स्थित कमला नेहरु अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार की रात को अचानक लगी भीषण आग  लगने से 4  बच्चों की मौत पर CM  शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर आयोजित भोज को निरस्त कर दिया है। वही पूर्व CM व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश सरकार ने इस हादसे की जांच के निर्देश दिए है और पीड़ित परिवारों को 4 -4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने बताया है कि कमला नेहरु अस्पताल में हादसे के चलते कुछ बच्चों की दुखद जान जाने के कारण CM चौहान ने अपने निवास पर आज आयोजित दोपहर के भोज को स्थगित कर दिया है।
पूर्व CM  और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने इस दुर्घटना पर अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हुए कहा, “मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। सरकार बचाव व राहत कार्य के सभी जरुरी इंतजाम करे। इस दुखद घटना के पश्चात से भर्ती बच्चों के परिजन बेहाल है। सरकार भर्ती बच्चों के अन्य अस्पतालों में उपचार की समुचित व्यवस्था करे। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी बच्चे सकुशल हो।”
उन्होने इस हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा कि,इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो , जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles